Jabalpur News: खेत में मगरमच्छ सेंक रहा धूप, ग्रामीणों के छूट रहे पसीने, वीडियो हुए वायरल
Jabalpur News: Crocodile basking in the sun in the field, villagers sweating, video goes viral

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पाटन के ग्राम तमोरिया में पिछले एक पखवाड़े से खेतों के बीच मगरमच्छ देखा जा रहा है। अक्सर मगरमच्छ खेतों के मेड़ में धूप सेंकते नजर आ जाता है। यह दृश्य देखकर तो ग्रामीणों के पसीने छूट रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक मगरमच्छ और उसका बच्चा खेत में देखा गया है। जिसके बाद ना तो वह ढंग से सो पा रहे हैं और ना ही खेतों में जा पा रहे हैं।
मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को भी दी जा चुकी है, लेकिन वन विभाग की टीम पंचनामा कर खेत में पानी ज्यादा होने का हवाला देकर चलती बनती है। वन विभाग की टीम का कहना है कि ज्यादा पानी के चलते मगरमच्छ और उसके बच्चे का अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है। वहीं खेत के पास ही लोगों के मकान बने हैं।
जिससे लोगों को डर है कि रात में कहीं मगरमच्छ उन्हें और उनके बच्चों को नुकसान न पहुंचा दे। यही नहीं बच्चे और ग्रामीण बड़ी संख्या में मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंच जाते हैं। जिससे खतरा बढ़ जाता है कि कहीं विचलित होकर मगरमच्छ को ग्रामीण नुकसान में पहुंचा दें।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DNYn6JJB7uz/?igsh=cWphc3BvYnVwbzdz
वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मगरमच्छ देखे जाने की बात सामने आई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन फिलहाल रेस्क्यू नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाए हैं जिसमें मगरमच्छ दिखाई दे रहा है।